जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकडा है और उनके पास से साढे आठ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने किया जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर मक्खन लाल जांगिड़ (35) गढमोरा जिला गंगापुर सिटी और मिथलेश शर्मा (33) निवासी गढमोरा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साढे आठ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह मादक पदार्थ गांजा दौसा में कलेक्ट्री के पास से हुकमचन्द जांगिड़ से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बताए गए हुलिये के व्यक्ति को देना स्वीकार किया है। आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ गांजा पहुचाने के बदले पांच हजार रुपये दिये जाना बताया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।