जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 04 ग्राम 19 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर देवेन्द्र सिंह तंवर (33) निवासी नीमकाथाना जिला नीमकाथाना हाल झोटवाड़ा जयपुर और नरेन्द्र कुमार(32) निवासी जादोपुर जिला गोपालगंज (बिहार ) हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पास से 04 ग्राम 19 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित देवेन्द्र सिंह तंवर एवं नरेन्द्र कुमार यह मादक पदार्थ स्मैक महावीर मीणा निवासी गांव कालवाड़ में से खरीदकर लाते है व आनन्द चौराहा के आस पास कच्ची बस्ती में छोटे-छोटे टोकन बनाकर बेचते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।