जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर धीरेन बर्मन एवं रमेन बर्मन को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 किलो 460 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) से कर जयपुर में करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर पुण्डीबाड़ी जिला कूच बिहार ( पश्चिम बंगाल) निवासी धीरेन बर्मन एवं रमेन बर्मन को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 किलो 460 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित धीरेन बर्मन एवं रमेन बर्मन दिहाड़ी मजदूरी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई का काम करते है।
जो यह अवैध मादक पदार्थ गांजा कूच बिहार पष्चिम बंगाल से लाकर जयपुर में एक मादक पदार्थो के बडे़ तस्कर को देना स्वीकार किया है जिसका नाम नवीन है, जो मानसरोवर जयपुर में रहता है। आरोपितों अवैध मादक पदार्थ गांजा को 10 हजार रुपये में प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लायर करते है। गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।