जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मुहाना थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर मुजीम (22) निवासी फरीदपुर जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) हाल मालपुरा गेट जयपुर और नवाज हुसैन (33) निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 50 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक मुकीम खान उर्फ दीपक निवासी शाहजापुरा (उत्तर प्रदेश) से 2 हजार 100 रुपये ग्राम के हिसाब खरीदकर जयपुर शहर में छोटे-छोटे टोकन बनाकर बेचता है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।