जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर दो दोस्तों ने 12 लाख रुपए से ज्यादा ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रागपुरा निवासी मोहित कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि जतिन ने उससे ऑनलाइन बिजनेस कर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया और उससे दो लाख 20000 रुपए ले लिए। इसके बाद उससे तीन लाख तीस हजार रुपए ले लिए। उसे झांसे में लेकर उससे दोस्त सुमित को भी बुला लिया। जतिन के साथ यशविंदर, नवीन और पवन भी है। दोस्त सुमित से रजिस्ट्रेशन के नाम पर सबसे पहले 15 हजार रुपए लिए।
इसके बाद उसे दिल्ली एक प्रोग्राम में ले गए। वहां पर उसे बड़े-बड़े सपने दिखाए गए, कई लोगों से मिलवाया गया। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग खातों में उससे 6 लाख 80000 रुपए डलवा लिए। इसके बाद आरोपी उन्हें एक पार्को में बैठकर काम करने को कह रहे है। रुपए मांगने पर देने में आनाकानी कर रहे है। ठगी का अहसास होने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।