जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में रविवार देर रात दो गुटों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक गुट ने होटल में तोड़फोड़ की तो दूसरे ने पीछा कर उनकी कार को तोड़ डाला। हमले के दौरान फायरिंग करने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह बदमाशों को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि चित्रकूट नगर में 200 फीट बायपास के पास ब्लैक रॉयल होटल है। जहा देर रात दो गाड़ियों में 8-10 लोग हथियारों से लैस होकर आए। होटल में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। होटल में लगे सीसीटीवी व वाईफाई आदि को तोड़ दिया। होटल में तोड़फोड़ कर हमलावर निकल गए।
होटल के एक कर्मचारी ने मालिक को कॉल कर सूचना दी। होटल में तोड़फोड़ का पता चलने पर दो गाड़ियों में लड़के लेकर फरार हुए बदमाशों का पीछा किया। करणी विहार इलाके के हनुमान वाटिका में बदमाशों की एक गाड़ी को पकड़ लिया। होटलवालों को पीछे पड़े देखकर गाड़ी को छोड़कर बदमाश पैदल भाग निकले।
गाड़ी के नीचे बाइक फंसने पर बदमाशों को पैदल भागना पड़ा। होटल गुट के गुस्साए लोगों ने धारदार हथियार से गाड़ी में तोड़फोड़ की। करीब 5 मिनट तक गाड़ी में तोड़फोड़ करते रहे। जाते-जाते हमलावरों ने गाड़ी पर फायर भी किए। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। चित्रकूट व करणी विहार थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए।
पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों गुटों के लोगों को चिन्हित करते हुए छह लोगों को राउंडअप किया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के साथ ही फरार साथियों की तलाश की जा रही है।