जयपुर। शहर में जेबतराशी करने वाली गुजराती गैंग की दो महिलाओं को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गैंग के सदस्यों से 3.20 लाख रुपए बरामद किए है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-द्वितीय दिनेश कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में आए दिन होने वाली जेबतराशी, राहगीरों के बैग में चीरा लगाकर मोबाइल, पर्स, रुपए सहित अन्य सामान चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने लिए एक टीम का गठन किया गया।
त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र में दो संदिग्ध जेबतराशी करने वाली गुजरात गैंग की महिलाओं को पकड़ा गया। इस मामले में 21 वर्षीय निशा निवासी गुजरात हाल बैनाड़ रेल्वे स्टेशन के पीछे झुग्गी झोपड़ी और 22 वर्षीय नन्दनी निवासी गुजरात को पकड़ गया। उनके पास से 3.20 लाख रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि करीब बीस दिन पहले अजमेरी गेट से आरोपी और दो अन्य साथी बैट्री ई-रिक्षा में बैठकर छोटी चौपड़ आई थी।
उसी दौरान एक व्यक्ति के बैग से करीब 4 लाख रुपए निकाल लिए थे। इन्ही रुपयों में से कुछ खर्च कर दिए बाकी रुपयों का अन्य साथियों से बंटवारा करने के लिए लेकर आई थी। इस मामले में फरार दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।