September 8, 2024, 5:36 am
spot_imgspot_img

कोचिंग जा रही नाबालिग बालिका का फिल्मी स्टाईल में अपहरण करने वाले दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग जा रही नाबालिग बालिका का फिल्मी स्टाइल से किये गये अपहरण का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित प्रताप नगर जयपुर से चाकू की नोक पर बालिका का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे । फिलहाल आरोपियों से पता की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना इलाके में 14 जनवरी को चाकू की नोक पर बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी कुलदीप निवासी कागारौल जिला आगरा उत्तर प्रदेश और तेजेन्द्र उर्फ तेजू निवासी कागारौल जिला आगरा उतरप्रेदेश को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में वारदात को अंजाम देेना व एक अन्य साथी मनीष को भी वारदात में शामिल होना बताया। साथ ही बालिका का अपहरण कर फिरौती मांगने व बालिका से गलत कार्य करने के उद्देश्य से अपहरण करना स्वीकार किया है। परन्तु बालिका द्वारा अपने पिता की मृत्यु हो जाना व मॉ के द्वारा घरो में जाकर काम करना बताने पर इलाका थाना लखनपुर जिला भरतपुर के पास खेतों में सुनसान जगह पर पटक कर चले जाना स्वीकार किया।

पुलिस आरोपियों का एक साथी मनीष अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए एक टीम आगरा रवाना की गई है। गौरतलब है कि 14 जनवरी को एक बालिका ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी बुआ की लडकी के साथ घर से कोचिंग के लिए जा रही थी। जिसका सेक्टर 10 सामुदायिक केंद्र के सामने से अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वहीं लखनपुर जिला भरतपुर में सुनसान जगह पर मुंह पर टेप व हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर पटक दिया गया था। जिस पर बालिका ने किसी तरह से स्वयं को मुक्त कराकर काफी दूर तक पैदल-पैदल चलकर एक महिला को सूचना देने पर पुलिस को सूचना दी।

जहां पुलिस ने अपहृत बालिका को प्रकरण में दस्तयाब कर मालूमात किया गया तो तीन बदमाषों द्वारा बालिका को सामुदायिक केन्द्र के पास प्रतापनगर, जयपुर से अपहरण कर चाकू की नोंक पर डरा-धमका कर उसे आगरा रोड पर हाईवे से गाडी उतार कर सुनसान खेतों में ले जाकर उसके मुंह पर टेप चिपकाकर व हाथ पैरों को रस्सी से बांधकर गाड़ी की डिग्गी में पटककर इलाका थाना लखनपुर, जिला भरतपुर में छोड़ा जाना सामने आया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते घटनास्थल के आस-पास लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

जिस गाड़ी से पीडिता बालिका का अपहरण किया गया था, उस गाडी की नम्बर स्पष्ट नहीं होने के कारण अलग-अलग सीरीज के नम्बर का आंकलन कर जयपुर व जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर गाड़ियों की तस्दीक की गई व गाड़ियों को सही करने वाले गैराजों को एक-एक कर चैक किया गया। गाड़ी पर नम्बर प्लेट के अलावा अन्य विशिष्ट पहचानों को अन्य गाड़ियों से तस्दीक किया गया। गाडी पर टैक्सी नम्बर होने का संदेह होने पर विभिन्न टैक्सी गाड़ियों के ड्राइवरों से पूछताछ की गई।

घटनास्थल के आसपास के बीटीएस प्राप्त किये जाकर संदिग्ध नम्बरों की सीडीआर प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात में प्रयुक्त वाहन का स्वामी हरिओम मीना है, जो कि जेडीए स्टाफ कॉलोनी प्रताप नगर जयपुर के पास टैक्सी ट्रैवल्स का कार्य करता है। जिस पर हरिओम मीना को तलब कर अनुसंधान किया गया तो उसके द्वारा अपने पास काफी वाहन होना व वाहनों पर अलग-अलग ड्राइवर होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों को चिन्हित करते हुए यूपी से दस्तयाब किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles