जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति को मोबाइल ऐप पर अंजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। ऐप पर लगातार बात होने के बाद अंजान युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया और उसके कपड़े उतरवाकर उसे बंधक बना लिया और दो लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा कर फरार हो गए। आरोपियों के चुंगल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार पीड़ित की मोबाइल ऐप के जरिए किसी जीतू नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी । जीतू ने खुद को मूलता कोटा हाल जगतपुरा निवासी बताया और 8 सितंबर को द्वारकापुरी सर्किल पर चाय पीने के बहाने से बुलाया और मुलाकात होने पर जीतू ने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया।
जिसके बाद जीतू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग से मारपीट करते हुए उसके कपड़े खुला लिए और करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बना कर रखा। मारपीट करते हुए जीतू ने पीड़ित से 2 लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा लिए और पर्स में रखे 10 हजार रुपए व चांदी के सिक्के सहित आधार कार्ड़ निकाली लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।