जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ झोटवाड़ा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी शराब के 193 पव्वे, बीयर की 12 बोतल एवं बिक्री राशि 1 हजार 510 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि सीएसटी ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ झोटवाड़ा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले मुकेष शर्मा निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा हाल झोटवाडा जयपुर और भागचन्द निवासी मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध देशी शराब के 193 पव्वे, बीयर की 12 बोतल एवं बिक्री राशि 1 हजार 510 रुपये जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।