जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब और सप्लाई के काम में ली जा रही लोडिंग पिकअप जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि शहर में बढ़ती मादक पदार्थो व अवैध शराब के क्रय व विक्रय के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी को सौपी गई।
आशाराम चौधरी ने सुपर विजन में अलग -अलग टीम का गठन किया गया और तकनिकी व मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी करने वाले लोकेश कुमार सैनी (22) पुत्र गोपीराम सैनी आलूदा,पापडदा,जिला दौसा निवासी व राकेश कुमार मीणा (24) पुत्र मनफूल मीणा,ग्राम आलूदा पापडदा,जिला दौसा निवासी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब परिवहन करने वाली लोडिंग पिकअप को भी जब्त कर अलग-अलग ब्रॉन्ड की 150 देशी शराब की पेटिया बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियों से अवैध शराब से जुडे़ अन्य तस्करों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
आठ हजार रुपए का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
महेश नगर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे ठगी के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। इनामी बदमाश खुद को हाईकोर्ट में गजेटेड ऑफिसर बताकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता था और ठगी कर फरार हो जाता था।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि ठगी का इनामी बदमाश नरेश कुमार निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि नरेश कुमार काफी शातिर ठग है और वो एनआरआई कॉलोनी रोड,रामनगरिया व लक्ष्मी नगर निवारु रोड, झोटवाड़ा का रहने वाला है। शातिर ठग ने राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की ठगी की थी।
ठगी का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अपनी पहचान बदलकर तीन साल से फरार चल रहा था। 27 दिसम्बर -2024 में आरोपी नरेश कुमार के ऊपर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रविवार को दबोच लिया।