जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने राहगीर को चाकू दिखाकर लूटने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा थाना पुलिस ने राहगीर को चाकू दिखाकर लूटने के मामले में केशव उर्फ गोलू पंडित व मेहराज उर्फ मिराज को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक चाकू, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और लूट की राशि बरामद की है।
गौरतलब है कि विशाल पवार 27 अप्रैल को सिलाई की दुकान पर काम करने के बाद रात को घर जा रहा था। भोमिया जी का चबूतरा माल की ढाणी के पास दो बदमाशें ने उसे रोका और उससे रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर 1700 रुपए लूट लिए।