जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से चोरी की एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले गौरव सैनी निवासी कालवाड रोड करधनी जयपुर और अमर चंद मीणा उर्फ लाला निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की एक चौपहिया वाहन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही हैं।