जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात सहित दुपहिया वाहन चुराने वाले दो बदमाशों को पकडा है और उनके पास से मंगलसूत्र सहित दो चोरी की बाइक भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी-नकबजनी सहित दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात सहित दुपहिया वाहन चुराने वाले गोविंद जांगिड़ निवासी शिप्रा पथ जयपुर और विष्णु यादव निवासी अलवर हाल शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मंगलसूत्र सहित दो चोरी की बाइक भी जब्त की है। अब तक की पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी-नकबजनी सहित दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।