जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू मीणा निवासी गलता गेट और गौरव जेसवाल निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सोनू मीणा पुलिस थाना जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण में एक करोड रूपये लूट में और गलता गेट थाना में हथियार दिखा कर धमकाने सहित नाहरगढ़ थाना इलाके में आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा है।
इसके अलावा दोनों ही आरोपी आपराधिक प्रवृत्ती के है जो अपने कब्जे में देसी कट्टा व कारतूस रख कर लोगों को डराते-धमकाते है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।