जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाली अन्तर्राज्यीय सिकलीगर गैंग के दो बदमाशों को पंद्रह सौ किलोमीटर पीछा करते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में श्याम नगर,शास्त्री नगर,विद्याधर नगर,बनीपार्क और झोटवाड़ा थाना इलाके में दर्जनों वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाली अन्तर्राज्यीय सिकलीगर गैंग के शातिर बदमाश धनराज सिंह निवासी महाराष्ट्र और गुलशन सिंह निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के निवासी है जो सिकलीगर है तथा ताला चाबी बनाने का काम करते है।
जो आपस में रिश्तेदार हैं तथा वारदात करने के लिए प्राइवेट बस द्वारा जयपुर शहर में आते है तथा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आस-पास स्थित होटल में रूम किराये पर लेकर रहते है। इसके बाद अल सुबह 3-4 बजे होटल से निकलते हैं तथा होटल से काफी दूरी पर जाकर सबसे पहले मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा उसी चोरी की मोटरसाइकिल से गलियों में घूम- घूमकर जयपुर शहर में नकबजनी की वारदात करते हैं तथा 7-8 बजे तक वारदात करके वापिस होटल आ जाते हैं।
वारदात करते समय अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपडा बांध कर रखते हैं, तथा वारदात करने के बाद हुलिया व वाहन बदलकर होटल पहुंचते हैं। आरोपित एक शहर में 5 से 10 दिन रुकते हैं तथा बडी वारदात करने के बाद प्राइवेट बस द्वारा उसी दिन निकल जाते हैं। आरोपी धनराज पूर्व में भी 10 दिन अपनी अलग टीम के साथ जयपुर में आकर रूका तब भी करीब 25-30 वारदात जयपुर शहर में करना कबूल की है।
आरोपी धनराज का ससुर लाखन भी पूर्व में अपनी अलग टीम के साथ जयपुर शहर में दर्जनों वारदात कर चुका है। आरोपी धनराज ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में भी दर्जनों वारदातों करना स्वीकार किया है। आरोपी ताले-चाबी बनाने की आड में सूने मकानों की रेकी करके बड़ी वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।