जयपुर। करधनी थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश सड़क किनारे खड़े चालक से मोबाइल व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में नकदी व दस्तावेज रखे थे। पुलिस के अनुसार फरुखाबाद यूपी निवासी शिवम यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह ट्रक लेकर जा रहा था।
कालवाड़ रोड पर किसी काम से रुका था और सामान लेने के लिए दुकान की तरफ जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से पर्स व मोबाइल छीनकर भाग निकले। पर्स में 10 हजार रुपए व दस्तावेज रखे थे। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।