जयपुर। ई रिक्शा से बाजार जा रहे बुजुर्ग किन्नर के हाथ पर झपट्टा मार कर बाइक सवार दो बदमाश पर्स छीनकर ले गए। पर्स में पांच लाख रुपए, दो मोबाइल, सोने के कान के छल्ले, सोने कीचेन, एक जोडी चांदी की पायल, नाक की सोने की लोंग, ब्रेसलेट और अन्य सामान रखा था। घटना 14 अगस्त की शाम की है। पीडित ने घटना के सम्बंध में मोतीडूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लोधों का मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय रज्जो बाई किन्रर ने मामला दर्ज करवाया कि वह 14 अगस्त को तीन बजे ई रिक्शा से भोमिया जी की छतरी जा रही थी। नायला हाउस के सामने पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पर्स में पर्स में पांच लाख रुपए, दो मोबाइल, सोने के कान के छल्ले, सोने कीचेन, एक जोडी चांदी की पायल, नाक की सोने की लोंग, ब्रेसलेट और अन्य सामान रखा था।
इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। बदमाशों की बाइक की नम्बर प्लेट भी मुडी हुई थी। घटना के बाद पीडित थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एएसआई जयपाल सिंह कर रहे है।
छात्र से बैग छीन ले गए बाइक सवार दो बदमाश
शिवदासपुरा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश पता पूछने के बहाने एक छात्र से बैग छीनकर ले गए। बैग में मोबाइल, किताबें व अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस के अनुसार गोकुलपुरा निवासी विश्वेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह जेईसीआरसी यूनिवरसिटी के पास खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। बदमाशों ने उसे एक पर्ची दिखाकर पता पूछा। पता पूछने के बहाने बदमाश उसका बैग छीनकर ले गए। घटना 14 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।