जयपुर। गोपालपुरा पुलिया के नीचे बत्ती पर लगातार कार चालकों के मोबाइल उठाकर ले जाने की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे लगातार इन घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। इन मामलों में बजाज नगर थाना पुलिस की लापरवाही के चलते पिछले 20 दिन में करीब एक दर्जन घटनाएं मोबाइल ले जाने की सामने आ चुकी है।
पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी नरेंद्र कुमार जांगिड ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था गोपालपुरा पुलिया के नीचे बत्ती पर खड़े रहने के दौरान दो युवकों ने दोनों तरफ से कार का शीशा खटखटाया। जैसे ही उसने शीशा खोला एक युवक डेशबोर्ड पर रखा मोबाइल उठाकर ले गया। वह ट्रैफिक के बीच से निकलकर कुछ कर पाता तब तक बदमाश गलियों में ओझल हो गए। इस पर पीडित ने बजाज नगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइर्क्स गैंग ने दो महिलाओं के गले से तोड़ी चेन
शहर में सक्रिय बाइर्क्स गैंग ने महिलाओं का चेन छीन रखा है। बनीपार्क थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार बनीपार्क निवासी नीता तेमानी ने मामला दर्ज करवाया कि वह मीरा मार्ग चौराहे पर किसी काम से गई थी। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गया। बदमाश ने मुहं पर कपड़ा बांधने के साथ हेलमेट पहना हुआ था। पीडिता इस मामले में कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए।
दूसरी घटना में बनीपार्क निवासी रिचा पारीक ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी ननद और बेटे के साथ घर के नजदीक टहल रही थी इसी दौरान रात करीब साढ़े बजे तुलसी मार्ग पर पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। उसने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहीं। गनीमत यह रही कि झपट्टा मारने से उसका संतुलन बिगड़ गया था लेकिन वह सड़क पर गिरने से बच गई।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक के गले से तोड़ा लॉकेट
महेश नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक के गले पर झपट्टा मार कर लॉकेट तोड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार करतापुरा निवासी रामभरोसे ने मामला दर्ज करवाया कि वह करतारपुरा फाटक के पास पैदल ही जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन लोग आए और पीछे बैठे युवक ने उसके गले से लॉकेट तोड़ दिया और फिर तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए।
विदेश में टूर पैकेज के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख
शास्त्री नगर थाना इलाके में विदेश में ट्यूर पैकेज के नाम पर एक युवक से 15 लाख रुपए से ज्यादा ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार नाहरी का नाका शास्त्री नगर निवासी नितेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि वियतनाम टूर पैकेज के नाम पर राजेश सोमानी व उसके साथी ने उससे अलग-अलग कर कई बार में 15.20 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी आरोपी ने उनको विदेश का ट्यूर नहीं करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कहासुनी के बाद डिलीवरी बॉय से मारपीट
शिप्रापथ थाना इलाके में तेज गति से बाइक चलाकर डिलीवरी बॉय को सड़क पर भरे बारिश के पानी से भिगो दिया। इस पर डिलीवरी बॉय ने बाइक सवार को रोक लिया। दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान कार सवार तीन युवक और आए और उसके साथ मारपीट की। इससे उसके नाक की हड्डी में चोट आई।
पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी विशाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक कम्पनी में डिलीवरी एजेंट है। वह बाजार पार्सल लेने जा रहा था इंद्रा पथ पर पास से गुजरे बाइक सवार ने तेज गति से बाइक चलाकर उसे सड़क पर भरे पानी से भिगों दिया। इस पर उसने बाइक सवार को रोक लिया। मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।