जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में सकूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया था, इससे महिला गिरते-गिरते बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार विद्युत नगर निवासी 67 वर्षीय सावित्री देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह स्कूटी से बाजार जा रही थी इसी दौरान गिरनार कॉलोनी में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। उसने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया,लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चला कर गलियों में ओझल हो गए।
मैरिज गार्डन से दुल्हन का जेवरात से भरा बैग चोरी
सांगानेर सदर थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन से दुल्हन का जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। Cपुलिस के अनुसार आशादीप ग्रीन निवासी केशव चौहान ने मामला दर्ज करवाया कि गणेश पैराडाइज में शादी का समारोह चल रहा था किसी ने वहां से दुल्हन का जेवरात से भरा बैग पार कर लिया। शादी का विडियो देखने पर पता चला कि एक लड़का बैग लेकर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 26 अप्रेल की है।
दो महिलाओं से बाइक सवार बदमाश छीन ले गए मोबाइल
शास्त्रीनगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवती के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार लोक नायक व्यास कॉलोनी निवासी पूजागोस्वामी ने मामला दर्ज करवाया कि वह प्राइवेट जॉब करती है। वह पैदल ही अपने घर जा रही थी। रॉयल प्लाजा के सामने पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट़्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
इसके अलावा श्यामनगर थाना इलाके में शेखावत मार्ग निवासी बीना मिश्रा बाजार से घर जा रही थी इसी दौरान देवी नगर में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए। मोबाइल के कवर में उसका एटीएम और 500 रुपए भी रखे थे। पीडिता ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए।