जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार पालडी मीणा निवासी ओमप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन बाजार कपड़े लेने जा रही थी।
एक प्राइवेट स्कूल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।
मोबाइल खोया, फोन किया तो किसी ने उठाकर बुला कर मारपीट कर नकदी – मोबाइल छीना
एक युवक का मोबाइल खो गया। इस पर उसने दूसरे फोन से अपने नम्बर पर कॉल किया। कॉल उठाकर आरोपी ने उसे पहले घाटगेट और फिर खातीपुरा पुलिया बुलाया। खातीपुरा पुलिया के पास चार बदमाशों ने युवक की गाड़ी को धक्का देकर गिरा दिया और उससे मारपीट कर पर्स और मोबाइल छीनकर ले गए। पर्स में पांच हजार रुपए और दस्तावेज रखे थे। पीडित ने घटना के सम्बंध में खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार तूंगा निवासी रामोवतार ने मामला दर्ज करवाया कि उसका मोबाइल खो गया था। उसने 30 अप्रेल की शाम खोए मोबाइल पर कॉल किया। कॉल उठाने के बाद व्यक्ति ने मोबाइल लौटाने के लिए पहले उसे घाटगेट और फिर खातीपुरा पुलिया पर बुलाया। वह रात को खातीपुरा पुलिया के नीचे पहुंचा तो वहां पर चार बदमाश मिले। बदमाशों ने धक्का मार कर गाडी गिरा दी और मारपीट कर उससे पर्स और मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।