जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में गोपालपुरा पुलिया के नीचे टैक्सी चालक मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश युवक उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। इस सम्बंध में पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार अलवर निवासी इंद्राज रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में टैक्सी कार चलाता है। 4 जून को दोपहर में वह कार में बैठकर गोपालपुरा पुलिया के नीचे चैटिंग कर रहा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार हो आए और कार की खिड़की से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीडित ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।