जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत शिवदासपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने के फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध देशी कट्टा और दो बारह बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियार बेचने वाले शातिर बदमाश राजकुमार शर्मा निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल वाटिका रोड जयपुर और अजय मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल सांगानेर को मुखबिर की सूचना पर विधानी रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध देशी कट्टा और दो बारह बोर के जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।