जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में दो बदमाशों के एक बुजुर्ग व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रात के समय घर लौटते समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मारपीट कर बदमाश कैश छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात जमवारामगढ़ निवासी गोविन्द नारायण शर्मा (60) के साथ हुई। रविवार रात वह घर लौट रहे थे। सूगली नदी कचरा प्लांट के पास दो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर छीना-झपटी करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने उनकी जेब में रखे करीब 15 हजार रुपए छीन लिए।
धक्का देकर गिराकर दोनों बदमाश कैश लूट कर फरार हो गए। पुलिस लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।