जयपुर। बाइक सवार दो बदमाश एक राहगीर से मोबाइल छीनकर ले गए। इस सम्बंध में पीडित ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी शिवप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही जा रहा था। जगतपुरा पुलिया के नीचे पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पीडित ने आरीफ और एक अन्य पर मामला दर्ज करवाया है।
इसके अलावा श्यामनगर थाना इलाके में भी बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार भोजपुरा निवासी लोकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कमरे पर जा रहा था। देवी नगर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।