जयपुर। सेठ जी से मिलवाने का झांसा देकर दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला से जेवर व नकदी ले गए। घटना के सम्बंध में पीडिता ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार दुर्गाविहार वाटिका निवासी 67 वर्षीय सायर देवी घरों में साफ सफाई का काम करती है। वह मिलाप नगर में एक मकान में काम पर जय अम्बे नगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दो युवकों ने उसका पीछा किया और बातों में लगा लिया।
कुछ दूर चलने के बाद युवकों ने कहा कि हमारे सेठ जी भी आपको काम पर रख लेंगे और वे इनाम देते रहते है। आपने कानों के टॉप्स खोलकर इस बैग में रख दो और यहां पर बैठ जाओं। हम आपकों सेठजी से मिलवा देंगे। महिला वहां पर काफी बैठी रहीं, मौका देखकर आरोपी वहां से चलते बने। महिला ने जब बैग संभाला तो उसमें रखे कानों के टॉप्स और 2000 रुपए गायब मिले। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पप्पू लाल ने बताया कि घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। एक सीसीटीवी फुटेज में महिला कानों के टॉप्स पहने दिख रही है तो दूसरे में कानों के टॉप्स नहीं है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में युवक कहीं पर भी नजर नहीं आए। मामले की छानबीन जारी है। महिला लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है। घटना 28 जुलाई की दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। आरोपी महिला को एचडीएफसी बैंक के पास बैठाकर गए थे।
कनिष्ट अभियंता पद पर अनुकम्पा नौकरी के लिए लगाया झूठा शपथ पत्र
हरमाड़ा थाना इलाके में कनिष्ट अभियंता पद पर अनुकम्पा नौकरी के लिए झूठा शपथ पत्र देने का मामला सामने आया है। इस मामले में डीसीपी मुख्यालय की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार कुलदीप ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ट अभियंता पद पर अनुकम्पा नौकरी के विवाहित होते हुए अविवाहित होने का शपथ पत्र पेश किया। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस के सत्यापन के लिए जांच करने पर हुआ है। इस पूरे प्रकरण की जांच एएसआई हरिसिंह कर रहे है।