जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने विजय मीणा निवासी कोटपुतली जयपुर और महेश मीणा निवासी अलवर को थाना इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जयपुर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपी के खिलाफ नीमराना जिला अलवर, शाहपुरा जिला कोटपुतली, कोटपुतली,करणी विहार,नारनौल, हरसौरा जिला अलवर,खैरथल जिला अलवर और बहरोड अलवर में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है,जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।