जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में सवारियों के साथ लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने एक आरोपी लखन सिंह को जेल भेज दिया जबकि उसके दूसरे साथी कुलदीप को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
जीआरपी थाना सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि चलती ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के खिलाफ जयपुर सहित कई जिलों में इसी प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज है। 20 जनवरी को दिनेश कुमार ने जीआरपी थाना जयपुर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी प्रियंका चार यात्रियों के साथ ढेहर के बालाजी से सीकर जा रही थी।
अचानक से ट्रॉली बैग की चैन खोलकर बदमाशों ने उनके पर्स से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। आभूषण चोरी होने की जानकारी मिलने पर प्रियंका ने शोर किया लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे। इस पर दिनेश कुमार की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस टीम ने ट्रेन और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
इस पर इनकी लोकेशन झुंझुनूं मिली, जहां टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने लखन सिंह को जेल भेज दिया है। वहीं कुलदीप को 5 दिन के रिमांड पर लेकर आए है। कुलदीप से यात्रियों के लूटे गए जेवरात और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों को गिरफ्तार करने में कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह, शिवमल और मनीष कुमार की विशेष भूमिका रही।
दो सूने मकानों में चोरी
शहर में चोर दो सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। रोजदा निवासी रामपाल सोलादिया ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से दो लाख रुपए , सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान ले गए। घटना का पता 18 फरवरी को घर लौटने पर लगा। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में पार्क रेजीडेंसी हाथोज निवासी सीमा कुमारी ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग स्टाप के पद पर काम करती है। वह 17 फरवरी को रात्रि ड्यूटी पर गई थी। ड्यूटी के बाद वह वापस घर लौटी तो मकान का ताला टूटा मिला और चोर घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।