जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए ट्रक चालकों से हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई राशि,मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्टल,धारदार चाकू सहित एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए ट्रक चालकों से हाईवे पर लूटपाट करने वाले फारुख खान और वाहिद को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित हसनपुरा जयपुर के रहने वाले है।
जिनके पास से ट्रक चालकों से लूटे हजारों रुपये की नकदी,मोबाइल जब्त किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित नकली पिस्टल और धारदार चाकू बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।