जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने युवक से मारपीट कर दुपहिया वाहन (एक्टिवा ) लूटने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने युवक से मारपीट कर दुपहिया वाहन (एक्टिवा ) लूटने के मामले में अरुण निवासी विद्याधर नगर और शैलेष निवासी झोटवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्कूटी बरामद की है।
गौरतलब है कि विद्याधर नगर निवासी रामवतार ने मामला दर्ज करवाया कि उसका नौकर मेवाराम सामान लेने बाजार गया था घर से कुछ दूरी पर वह टायलेट करने रुका था। इसी दौरान दो बदमाश आए और उससे मारपीट कर स्कूटी छीनकर ले गए थे। पीड़ित ने घर पहुंचकर आपबीती मालिक को बताई। इस पर मालिक ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।