जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने सुनसान जगह पर राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल फोन व पैसे लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार करते हुए लूट का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए है। पुलिस दोनों बदमाशों से लूट की कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने सुनसान जगह पर राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल फोन व पैसे लूटने वाले अजय कुमार उर्फ नायक बंजारा (23) निवासी महाराणा प्रताप नगर खातीपुरा व सुरेश उर्फ रंगीला (25) निवासी शिवदासपुरा निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय कुमार ने लूट का मोबाइल सुरेश उर्फ रंगीता से खरीदा था। जिसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी लूट व चोरी करने के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते है।
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रेल को परिवादी रामबरन ने मामला दर्ज कराया था कि वो 20 अप्रेल को मजदुरी कर शाम को सब्जी लेकर पैदल अपने घर जा रहा था। तभी एक व्यक्ति साईकिल पर आकर उसके पास रूका और मारपीट कर पत्थर से सिर पर वार कर लहुलुहान हालत में छोड़कर मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
नाबालिक बालिका को मात्र 20 घंटे में किया दस्तयाब
मुहाना थाना पुलिस ने लापता हुई नाबालिक बालिका को ऑपरेशन खुशी के तहत मात्र 20 घंटे में दस्तयाब किया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 28 अप्रेल को परिवादिया ने मामला दर्ज कराया था कि मेरी बेटी काजल मधुबनी ,बिहार हाल श्रीजी नगर ,मुहाना निवासी शाम आठ बजे बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर मात्र 20 घंटे में रेल्वे स्टेशन पुलिया के नीचे से नाबालिग को दस्तयाब कर उसकी मॉ के सुपुर्द कर दिया।