जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से छीने गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले आकाश कुमार और लालूराम धोबी को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपी मुहाना इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
खरीददारी के बहाने दुकानदार का ध्यान बंटा कर दो युवक ले गए सोने के सात जंतर
बगरू थाना इलाके में खरीदारी के बहाने दो बदमाश दुकानदार का ध्यान बंटा कर सात सोने के जंतर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बालाजी विहार द्वितीय निवासी ओमप्रकाश प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी लक्ष्मीनाथ चौक पर राहुल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 9 अप्रैल को उसकी दुकान पर दो युवक आए और ज्वैलरी खरीदने की बात कहीं। खरीदारी के बहाने ध्यान बंटा कर बदमाश सात सोने के जंतर ले गए। घटना का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।