जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन (क्रेटा कार) चुरा कर भागने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन (क्रेटा कार) का जीपीएस बंद कर ले जाने के मामले में मनमोहन शर्मा और अंकुश शर्मा को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपी रोहतक हरियाणा के रहने वाले है। थानाधिकारी श्याम सुन्दर ने बताया कि परिवादी वेद प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी वाणिज्यिक कार क्रेटा एक ऑथोराइज्ड कम्पनी अल्टीमेट पर्सनल कार रेंटल प्राइवेट लिमिटेड में अटैच करके किराये पर देता है।
29 जनवरी 2025 को उसे एक ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई। यह बुकिंग कॉल पर आई गाड़ी को अच्छी तरह चेक करके उनके बताए अनुसार निरवाना होम होटल पर ड्राइवर के साथ कार तथा कम्पनी समझौते के लिए बांड देकर भेजा। वही ड्राईवर करण सिंह ने गाडी के सम्बन्धित फॉम भरवाकर ड्राईविंग लाईसेन्स आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की हार्ड कॉपी वेरीफाई करके उनकी गाड़ी नंबर प्लेट के साथ फोटो लेकर निरवाना होम होटल में गाड़ी सुपुर्द की ।
गाड़ी लेने आये व्यक्ति का नाम आकाश तथा अंकुश पाया गया तथा इनकी आई डी प्राप्त की गई। गाड़ी दो दिन के लिये 8 हजार में तय करके सुपुर्द की दो दिन पश्चात ग्राहक ने कार लगा जीपीएस हटा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और फिर पकडा।