जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर बारह फरवरी की अलसुबह भागे तेईस बालअपचारियों में से शनिवार को दो बाल अपचारियों को और पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को दो और गुरुवार को पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को पकड़ा था। अब तक पकड़े गए बाल अपचारियों की संख्या 14 हो चुकी है।
अब लॉरेंस गैंग के शूटर सहित करीब नौ लोग पुलिस की पकड़ से दूर है। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि शनिवार को प्रतापनगर से दो बाल अपचारियों को दबोचा है। इन बाल अपचारियों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।