जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 777 गैंग के दो और गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उसने पास से धारदार हथियार भी जब्त किए गए है। इस गैंग के मुख्य सरगना सहित चार गैंगस्टर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दोनों आरोपियों से एक और फरसानुमा कुल्हाडी बरामद की है और दोनों गैंग में पिछले 6 माह से गैंगवार चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनके और भी कई वारदातों की खुलने की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि ड्रडी डोगरा ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 777 गैंग के दो और गैंगस्टर आसिम कुरेशी उर्फ मोटा निवासी माणक चौक जयपुर और फैजान उर्फ अण्डा निवासी सुभाषचौक जयपुर को गिरफ्तार किया है। दोनो गिरफतार आरोपितों के कब्जे से एक फरसेनुमा कुल्हाडी भी बरामद की है।
आरोपित फिरोज हत्या के प्रयास के प्रकरण में दौसा से फरार चल रहा था और वहीं वसीम उर्फ मोटा, शाहरूख चम्मच, हासिम मोटा विधायकपुरी व सदर के जानलेवा हमले व तोडफोड़ में फरार चल रहे थे। आरोपित हासिम उर्फ मोटा गैंग के लिए स्मैक मंगवा कर बेचने का कार्य करता था। साथ ही गैंग के लिये हथियार लाने वाले अभी भी फरार चल रहे हैं। इस गैंग के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द ही होगी ।