जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल-पर्स सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि निरुद्ध बाल अपचारी ने पूर्व में चौमू,झोटवाड़ा,वैशाली नगर,शिप्रा पथ,मुहाना और बजाज नगर थाना इलाके में मोबाइल-पर्स सहित चोरी की वारदात चुका है और उसके पास से पूर्व में दो दुपहिया वाहन सहित छह मोबाइल भी जब्त किए जा चुके है। फिलहाल दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के शातिर आरोपी विक्की उर्फ राकेश बागरिया निवासी फागी जिला जयपुर हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी की बाइक से राह चलते राहगीरों से पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैै चोरी की बाइक से एक-दो वारदात कर उस बाइक को लावारिस खडी कर दूसरी बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 फरवरी को पीडित रोहित मीणा के साथ मारपीट कर 13 हजार रुपये लूटने वाले आरोपी कृष्ण कुमार सैनी,लोकेश गुर्जर सहित दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपित बस्सी इलाके के रहने वाले है। जिन्होंने पूछताछ में पीडित से मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।