जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से चोरी किया गया माल डेढ़ किलों चांदी और बीस ग्राम सोना बरामद किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड नकबजन पूर्व में दो दर्जन मामलों में जेल चुका है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह के शातिर नकबजन राजू शर्मा उर्फ रोहित उर्फ अर्जुन निवासी देई जिला बूंदी और दौलत सिंह बंजारा निवासी माउनटाउन जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया माल डेढ किलो चांदी और बीस ग्राम सोना जब्त किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड नकबजन राजू शर्मा दो दर्जन से अधिक मामले में पूर्व में जेल जा चुका है और वहीं आरोपित दौलत के खिलाफ तीन मामले के चालान न्यायालय में पेश हो चुके है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।