जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला को ऑटो में बैठाकर गहने चुराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी जब्त कर लिया है। डीसीपी दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि उनके इलाके में लगातार लूट की वारदाते सामने आ रही थी। इसी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। 5 मई को एक बुजुर्ग महिला से भी लूट की वारदात सामने आई।
इस पर टीम ने घटना स्थल और उसके आस-पास के करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। बदमाशों से पूछताछ कर लूट के सामान बरामदगी के प्रयास जारी है। इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि 5 मई 2024 को रुकमणी पत्नी मुरलीधर ने मामला दर्ज करवाया कि वह सत्संग सुनकर घर जा रही थी। ऑटो का इंतजार के दौरान एक ऑटो में चार-पांच लड़के सवार होकर आए और उससे पूछा कि माताजी कहां जाना है। तो बताया कि उसे राधे चौराहे पर जाना है। इसके बाद वह ऑटो में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद चालक के पास बैठा युवक पीछे आकर बैठ गया और उसका कड़ा खुलवाया लिया। इसके बाद आरोपी उसे चौराहे पर छोड़कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने नया गांव गंगापुर निवासी घासीराम और गौरव जोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है।