जयपुर। माता-पिता और भाई को नशीला दूध पिलाकर दो बहनें अपने प्रेमी संग भाग निकली। युवतियां घर से 12 हजार रुपए भी ले गए। सुबह होश आने पर पिता ने बेटियों को तलाशा, लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस की शरण ली। इस पर पीडित ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार कैलाशपुरी पिताम्बर नगर निवासी बच्चू सिंह ने गुमशुदगी दर्ज करवाई कि 17 दिसम्बर की रात उसकी दोनों बेटियां घर से लापता हो गई। उन्हें शक है कि उसकी दोनो लड़कियों को पडौसी लोकेश बैरवा भगा ले गया।
जाते समय दोनों घर से 12 हजार रुपए भी ले गई। शिकायत में पीडित ने बताया कि उसकी बेटियों ने रात को उसे, उसकी पत्नी और बेटे को दूध पिलाया था उसमें उन्होंने नशीला पदार्थ मिला दिया। इससे उनकों होश नहीं रहा। सुबह होश आया तो घटना का पता चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता बहनों की तलाश शुरू कर दी है।