जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत कानोता एवं झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 13 ग्राम 90 मिलीग्राम, परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 8 हजार 600 रुपये बरामद किए है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने कानोता एवं झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले आमीर खान (30) निवासी गलतागेट जयपुर और शाहीद खान (25) निवासी झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ 13 ग्राम 90 मिलीग्राम, परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 8 हजार 600 रुपये को बरामद किए है।
आरोपित आमीर खान स्वंय स्मैक पीने का आदि है और अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड़ से 2 हजार 200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से लेकर आता है और जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में युवा वर्ग एवं मजदूर वर्ग को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 4 हजार 500 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचता है।
वहीं आरोपित शाहीद खान यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक हसनपुरा जयपुर निवासी शोहेब खान से 3 हजार 200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से लेकर आता है और युवा वर्ग एवं मजदूर वर्ग को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 4 हजार रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।