जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने बातों में उलझाकर जेबतराशी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में शामिल चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डुडी (उत्तर ) ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने बातों में उलझाकर जेब तराशी करने वाले आरोपी इरफान उर्फ बाबू (22) पुत्र मोहम्मद अच्छे खान और सलीम (22) पुत्र मोहम्मद अंसार वन विहार कच्ची बस्ती मदीना मस्जिद के पास ईदगाह थाना गलता गेट को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि मूलतः थानागाजी अलवर हाल स्टाफ नर्स संविदा एनआईए जोरावर सिंह गेट सुभाष चौक निवासी सुशील कुमार टांक ने गत 11 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 10 मार्च दोपहर साढ़े तीन बजे सिवाड एरिया भारत पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड से पैदल पैदल सुभाष चौक की तरफ आ रहा था उसी समय एक लडका मोबाईल पर बात करता हुआ मेरे से टच हो गया।
इस बात पर उसने मेरे से कहासुनी की तथा बातों में उलझाकर मेरी पेंट की पीछे की जेब में से 22 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।