जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत चौमू और सिंधी कैंप थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 ग्राम 77 मिलीग्राम स्मैक,15 किलो 900 ग्राम गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अरशद अली ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने चौमू और सिंधी कैंप थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले बाबुलाल स्वामी निवासी श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना और उदय कुमार यादव निवासी नानपुर जिला सीतामढ़ी( बिहार) को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 25 ग्राम 77 मिलीग्राम स्मैक,15 किलो 900 ग्राम गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।