जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने प्रताप नगर और शिवदासपुरा थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से जयपुर लाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 किलो तीन ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर और शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले शातिर तस्कर कौशल सिंह सोलंकी निवासी सासनी जिला अलीगढ (उत्तर प्रदेश) और पंकज ठाकुर निवासी गोदा जिला अलीगढ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 किलो तीन ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया गया है।
आरोपित कौशल सिंह यह अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता है। यह गांजा वह अपनी बुआजी के लड़का पंकज सिंह से 70 हजार रुपये मे 08 किलो गांजा देकर गया था। उसकी बुआ का लड़का पहले से ही गांजा सप्लाई का काम करता है। इस गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवावर्ग एव मजदूर वर्ग को बेचना स्वीकार किया है। वहीं आरोपित पंकज ठाकुर अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन अपने मामा के लडके शिवम निवासी हाथरस जिला उत्तर प्रदेश की होना बताया है। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीददारी एवं सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।