जयपुर। सुभाष चौक-गलता गेट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकिन,एमडी ड्रग्स और स्मैक की तस्करी करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 5.43 ग्राम एमडी ड्रग्स,2.95 ग्राम कोकीन और 4.71 ग्राम स्मैक सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सुभाष चौक-गलता गेट थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकिन,एमडी ड्रग्स और स्मैक की तस्करी करने वाले दिलीप कुमार निवासी रामनगरिया जयपुर और जबैर निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके ास से 5.43 ग्राम एमडी ड्रग्स,2.95 ग्राम कोकिन और 4.71 ग्राम स्मैक सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने पकडे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्कर
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर,करणी विहार और सोडाला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ तीन मामले दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 2.84 ग्राम ,स्मैक 1.11 ग्राम, गांजा 60 ग्राम एवं बिक्री की राशि पांच हजार रुपये बरामद किया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर,करणी विहार और सोडाला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ तीन मामले दर्ज कर राज सांसी निवासी दिल्ली हाल खोह नागोरियान,मनोहर निवासी बाडमेर हाल करणी विहार,शिव कुमार निवासी बाडमेर हाल करणी विहार और हेमलता निवासी मुहाना जयपुर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ अवैध मादक पदार्थ एमडी 2.84 ग्राम ,स्मैक 1.11 ग्राम, गांजा 60 ग्राम एवं बिक्री की राशि पांच हजार रुपये बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ करने में जुटी है।
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर को पकडा
सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकडा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशी डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर दिलीप कुमार सिन्धी निवासी जयसिंहपुरा खोर हाल रामनगरिया को गिरफ्तार उसके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 5.43 ग्राम एवं मादक पदार्थ कोकिन 2.95 ग्राम जब्त किया है। साथ ही मादक पदार्थ परिवहन में लाई जा रही एक्टिवा को भी जब्त किया है।