जयपुर। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे पन्द्रह दिवसीय विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने जवाहर नगर और कानोता थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 22 ग्राम 22 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि साढ़े 27 हजार रुपये की नकदी सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत डीएसटी पूर्व ने जवाहर नगर और कानोता थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गुलशन कुमार कासोटिया निवासी भावरू जिला जयपुर ग्रामीण हाल खोह नागोरियान जयपुर और सुनील जागा उर्फ लाला निवासी लालसोट जिला दौसा हाल कानोता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 ग्राम 22 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि साढ़े 27 हजार रुपये की नकदी सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया बरामद किया है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीदकर इलाके में अलग-अलग जगहों पर घूमकर ग्राहकों को बेचते है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।