जयपर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 जनवरी को सरकारी स्कूल से लाखों रुपये के सामान चुराने वाले दो चोरो को पकडा है और उनके पास से चुराया गया सारा सामान भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर का ताला तोड़कर लाखों रुपये सामान चुराने वाले मोहम्मद एजाज उर्फ बिच्छू निवासी भट्टा बस्ती और फरदीन खान निवासी संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है संभवत पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।