जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से चुराया गया एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर रामप्रसाद मीना उर्फ राजवीर मीणा निवासी बोली जिला सवाई माधोपुर हाल सांगानेर जयपुर और मनीष सोलंकी उर्फ मंशा निवासी लाडनूं जिला डीडवाना नागौर हाल जोधपुर हाल सांगानेर जयपुर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।