जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुई दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित घर के बाहर खडी बाइक और स्कूटी को निशाना बनाते है और मौज-मस्ती सहित अन्य शौक के लिए वाहन चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुई दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपी शास्त्री नगर जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन (स्कूटी) बरामद की है।