जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर गणेश बैरवा और नवल किशोर को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित सांगानेर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी की चार बाइक रिकवर की हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं। कई सालों से वाहन चोरी की वारदात करते हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने जयपुर में दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी करना कबूल किया है। ये लोग चोरी किये गए वाहन को जयपुर और जयपुर के बाहर के जिलों में कम दामों में बेच दिया करते थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ कई चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में अन्य वाहन चोरी की वारदात भी खुल सकती हैं।