जयपुर। शास्त्रीनगर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के शातिर बदमाश धीरेन्द्र प्रताप वर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर और यश वर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराया गया दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।